नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको अपनी क्लास में टॉपर बनने के कुछ नियम बताता हूं, दुनिया में जितने भी बच्चे हैं वह सब टॉपर बनना चाहते हैं मगर कुछ चुनिंदा बच्चे हि अपना टॉपर बनने का सपना पूरा कर पाते हैं मगर उसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखते है. अगर आपको भि अपने जीवन में कुछ करना है तो हम आपकी पूरी मदत करेंगे और आपको भी अपनी क्लास का टॉपर बनाएंगे.
,,,,
अगर आप भी कुछ नियम ध्यान में रखेंगे तो आप कुछ भी कर सकते हो .
1.सबसे पहले आप अपने लिए मोटिवटेशन का स्त्रोत ढूंढिए क्युकी मोटीवेशन के बगेर आदमी कुछ नहीं कर सकता तो सबसे पहले आपके लिये मोटीवेशन का स्त्रोत ढूंढिए वो कहा से भी मिल सकता है.
Eg. अपने घर की कंडीशन ,आपको क्लास में तारीफ पानी हो, मां को खुश करना हो.
ऐसा कोई भी कारण हो सकता है जो आपको पढ़ाई करने पे मजबूर करे वो धूंडो
2. अपने आप से कमिटमेंट कीजिए ताकि आप पढ़ाई को कभी भी ना टाले, आप खुदसे वादा कीजिए की, मुझे पढ़ाई के लिए समय निकालना हि हे। चाहे कुछ भी होजाए मगर आप को रोज पढ़ने के लिए बैठना हि है।
इससे आप को पढ़ने के लिए बैठने के लिए ऊर्जा मिलेगी, ओर आप पढ़ाई से ब upचाने का बहाना नहीं मिलेगा, आौर आप पढ़ाई करने बैठ पाओगे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
3. रोज अपने क्लास जाएं ताकि की आपको पढ़ाई बोज ना लगे,उससे आपको कॉन्सेप्ट की पकड़ हो जाएगी और आपको डिफिकल्ट चैप्टर समझ में आएंगे, और क्लास में ध्यान देकर टीचर की बातों को समझना, पूरे इंटरेस्ट के साथ क्लास में बैठना सभी टॉपर की कॉमन आदत होती हैं, इसलिए पूरा फोकस क्लास में लगाना चाहिए ताकि सब समझें।
4. अपने सारे डाउट क्लियर कीजिए , हो सके तो रनिंग क्लास में हि सारे डाउट दूर कीजिए उससे दो फायदे है एक तो यह की, आपके डाउट दूर होंगे और दूसरा यह कि आपकी क्लास में ज्यादा अटेंशन रहेगी, इससे आपको पढ़ाई में टॉपर बनने में बहुत मदद मिलेगी।
और आप बाकियों से कहीं आगे पहुंच जाएंगे और आप टीचर की नजरो में आयेंगे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
5.अब सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट आपको क्लास में जो भी पढ़ाया जाए उसे घर आकर अच्छे से रिवीजन कीजिए। और अच्छे से याद कर लीजिए, जिससे कि आप कुछ भी भूले ना, रोज-रोज रिवीजन कर लेने से आप को सिलेबस अच्छी पकड़ हो जाएगी। डेली निर्धारित समय देकर क्लास में जो पढ़ाया है उसका शॉर्ट नोट्स बनाकर रिवीजन करने, से आप लंबे वक्त तक चैप्टर याद रख पाएंगे और अपना लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।
पर आज का काम कभी भी कल पर मत डालिए, जिससे आपको समय की आपूर्ति नहीं होगी और पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी।
और हमेशा एक बात याद रखना,, ।करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।
![]() |
1 Comments
Mst
ReplyDelete